PRASHAR RISHI Himachal ki janat
PRASHAR RISHI TEMPLE & PRASHAR RISHI LAKE पराषर ऋषि
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है नरेंद्र, आज में आपको जिस विषय के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका नाम है ''पराशर ऋषि'' एक अदभुअत, अविशवशनीय और दर्शनीय सथल है। यह स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से 75 km की दूरी पर स्थित है। पराषर ऋषि जाने के लिए आपको मंडी से हिमाचल पथ परिवहन की एक मात्र बस मिलेगी। परन्तु आप स्वम की टेक्सी कर के भी आराम से यात्रा कर सकते हे। बस के जाने का समय सुबह 8:00 बजे का है। इसके बाद कोई भी बस पराशर तक नहीं जाती है।
बस की यात्रा IIT कमांद मंडी, कटौला बाग्गी से होते हुये पराशर पहुँचती है यात्रा के दौरान आप प्रकृति की सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते है।
लगभग 2:30 घंटे के सफर के बाद बस जैसे ही पराषर ऋषि के परिवेश में पहुँचती है वहाँ की मनमोहक सुंदरता आपका मन हर लेती है। विशेषकर वसंत ऋतू में तो पराषर के हरियाली देखने योग्य होती है।
![]() |
पराषर ऋषि |
ध्यान रखने योग्य बातें
1 बस का समय मंडी बसस्टैंड से सुबह 8;00 बजे का है। इसके बाद कोई बस पराषर ऋषि तक नहीं जाती।
2 बस 11;00 पराषर ऋषि पहुँचती है और 1:00 वहाँ से वापिस आ जाती है।
3 पराषर में ठहराव के लिए वन व् जल विभाग का रेस्ट हॉउस मिल जायेगा या फिर आप कैंप में भी एन्जॉय कर सकते है
Comments
Post a Comment